: झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट बने पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमुचू
बेंगलुरू में आयोजित होगा "एशियन मास्टर्स मैराथन"
मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन की मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय संस्था “माफी” के तत्वाधान में द्वारा पहली बार देश के बेंगलुरु शहर में 11 दिसंबर को "एशियन मास्टर्स मैराथन" चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें एशियाई देशों के मास्टर एथलीट काफी संख्या में भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग में फूल मैराथन, हाफ मैराथन और 10 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन होगा. जिसमें 35 वर्ष से लेकर 80 वर्ष की आयु तक के महिला और पुरुष मास्टर एथलीट भाग लेंगे. इसके अलावा 4 नवंबर से 6 नवंबर तक हैदराबाद शहर में विशेष कर मास्टर महिला नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन केवल महिला एथलीटों के लिए किया जा रहा है. इसमें झारखंड राज्य की मास्टर्स महिला एथलीट टीम को हैदराबाद भेजने का निर्णय लिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-faces-of-the-young-people-blossomed-after-getting-the-clothes-of-durga-puja/">जमशेदपुर: दुर्गा पूजा का कपड़ा पाकर खिल उठे नौनिहालों के चेहरे
बैठक में इन जिलों के प्रतिनिधि थे मौजूद
बैठक में बतौर विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के चेयरमैन अंतरराष्ट्रीय एथलीट गुरदेव सिंह, अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक कोच सह बिहार राज्य एथलेटिक एसोसिएशन के पूर्व सचिव आरिफ इमाम, मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के सचिव एसके तोमर, अंतरराष्ट्रीय एथलीट वीरधन मरांडी, मुकेश कुमार, अवतार सिंह, जुझार सिंह, एनसी देव, हुसैनी लोहरा, एल एम मोहंता, जगत पाल मिंज, टाटा स्टील के एथलेटिक प्रशिक्षक संजीव कुमार, एथलीट शांति मुक्ता बारला, कमलेश कुमार सिंह, नितिन कुमार के अलावा 70 की संख्या में कई पूर्व नामचीन अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट मौके पर मौजूद रहे. इसके साथ ही बैठक में झारखंड के रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला , धनबाद, रामगढ़, बोकारो, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिले के पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mp-and-mla-representative-inaugurated-community-development-building/">जमशेदपुर: सांसद व विधायक प्रतिनिधि ने किया सामुदायिक विकास भवन का उद्घाटन [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment