प्रसाद यादव के घर जल्द आयेगा नया मेहमान, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी बनने वाले हैं पिता
लाठी से मारने का लगाया आरोप
मोहन साव का कहना है कि घटना रविवार शाम 7 बजे की है. जब वे घर से बाहर निकले तब देखा कि पड़ोसी ही सड़क को कब्जाकर सीढ़ी बनाने का काम कर रहा था. इस बीच उन्होंने ऐसा करने से मना किया था. इसके बाद तीनों आरोपी लाठी और डंडा से लैस होकर पहुंचे थे और हमला कर दिया. घटना में मोहन का दाहिना हाथ टूट गया है और नाक पर भी काफी चोटें आयी है.
इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-political-mercury-rises-in-the-bitter-cold-bjp-leaders-claim-there-will-be-a-big-game-after-kharmas/">पटना: कड़ाके की ठंड में बढ़ा सियासी पारा, बीजेपी नेताओं का दावा, खरमास के बाद होगा बड़ा खेला! [wpse_comments_template]

Leave a Comment