Search

जमशेदपुर :  सड़क पर सीढ़ी निर्माण का विरोध करने पर हमला

Jamshedpur (Ashok Kumar) : उलीडीह थाना क्षेत्र के संकोसाई परमानंद नगर रोड नंबर 4 के रहनेवाले मोहन साव ने अपने घर के ठीक सामने सड़क पर ही सीढ़ी का निर्माण कराये जाने का विरोध करने पर पड़ोसी अशोक कुमार गुप्ता, गौतम कुमार गुप्ता और शुंभ कुमार गुप्ता ने हमला कर घायल कर दिया. इसे भी पढ़ें : लालू">https://lagatar.in/a-new-guest-will-soon-come-to-lalu-prasad-yadavs-house-deputy-chief-minister-tejashwi-is-going-to-be-the-father/">लालू

प्रसाद यादव के घर जल्द आयेगा नया मेहमान, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी बनने वाले हैं पिता

लाठी से मारने का लगाया आरोप

मोहन साव का कहना है कि घटना रविवार शाम 7 बजे की है. जब वे घर से बाहर निकले तब देखा कि पड़ोसी ही सड़क को कब्जाकर सीढ़ी बनाने का काम कर रहा था. इस बीच उन्होंने ऐसा करने से मना किया था. इसके बाद तीनों आरोपी लाठी और डंडा से लैस होकर पहुंचे थे और हमला कर दिया. घटना में मोहन का दाहिना हाथ टूट गया है और नाक पर भी काफी चोटें आयी है.

इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-political-mercury-rises-in-the-bitter-cold-bjp-leaders-claim-there-will-be-a-big-game-after-kharmas/">पटना

: कड़ाके की ठंड में बढ़ा सियासी पारा, बीजेपी नेताओं का दावा, खरमास के बाद होगा बड़ा खेला!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp