Search

जमशेदपुर : घाटशिला चौड़ाइबुरा में टांगी से हमला, तीन घायल

Jamshedpur : घाटशिला थाना क्षेत्र के चौड़ाइबुरा में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने ही विश्वरूप दास, बेटा जगदीश दास, भतिजा राजीव दास पर बुधवार की दोपहर को टांगी और कुदाल से हमला करके घायल कर दिया. घटना के बाद तीनों को इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर तीनों की हालत बिगड़ने पर एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसे भी पढ़ें:आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-builders-association-complained-to-the-police-station-regarding-extortion-and-assault-from-the-builder/">आदित्यपुर

: बिल्डर से रंगदारी मांगने और मारपीट को लेकर बिल्डर्स एसोसिएशन ने थाना में की शिकायत

इन्हें बनाया गया है आरोपी

मामले में आरोपी कृति दास, पत्नी संध्या दास, बेटा दीनबंघु दास, भाई चंडी दास, साधना दास, बेटा बिमल दास और सुधाकर दास को बनाय गया है. विश्वरूप दास का कहना है कि उनके पिता ने जमीन खरीदी थी. जमीन को लेकर विवाद होने के कारण ही उन्होंने वर्ष 2018 में अमीन को बुलाकर मापी करायी थी. मापी में पता चला था 44 डिसमील जमीन पर कब्जा था. इसके बाद उसे मुक्त कराया गया.

खेती से लौटते समय किया गया हमला

विश्वरूप का कहना है कि बुधवार को वे परिवार के लोगों के साथ धान कुटाई का काम करने के लिये घर से कुछ दूरी पर गये हुए थे. वहां से वे लौट ही रहे थे, तभी सभी आरोपियों ने अचानक से टांगी और कुदाल से हमला करके घायल कर दिया. घटना के बाद वे अपनी शिकायत को लेकर घाटशिला थाने में गये उसके बाद अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे. इसे भी पढ़ें:वाराणसी">https://lagatar.in/fake-covid-vaccine-and-kit-worth-4-crores-recovered-from-varanasi-5-people-arrested/">वाराणसी

से 4 करोड़ की नकली कोविड वैक्सीन और किट बरामद, 5 लोग गिरफ्तार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp