: महिला की गला रेतकर हत्या या आत्महत्या ?
पहले गाली-गलौज की फिर टूट पड़े
जगप्रीत का कहना है कि विवेक बेहरा और सानु बेहरा के साथ 31 दिसंबर की रात 11 बजे ही विवाद हुआ था. सोमवार को दोनों ने उसे घर के पास ही रास्ते में रोक लिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके पहले गाली-गलौज की गयी थी. उसने शराब पीने का विरोध किया था. उसी का बदला दो दिनों के बाद आरोपियों ने लिया. इसके बाद उसपर लाठी, डंडा और रॉड से हमला कर दिया. परसुडीह पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-akhilesh-gangs-kanhaiya-fired-on-ronit/">जमशेदपुर: अखिलेश गैंग के कन्हैया ने की रोनित पर फायरिंग [wpse_comments_template]

Leave a Comment