: रंजीत हत्याकांड में गणेश सिंह पर नामजद प्राथमिकी, फरार
ऑटो लेकर लौटते समय घटी घटना
जुनैल का कहना है कि वह सुबह 8 बजे यात्री लेकर अपनी ऑटो से मानगो बिग बाजार की तरफ गया था. वहां से वह आयशा पेट्रोल पंप की तरफ लौट रहा था. इस बीच ही मास्क और हेलमेट लगाये दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे गुलमोहर फ्लैट से पानी टंकी के बीच की गली में कैंची मारकर रोका. इसके बाद जुनैल पर उस्तरा से हमला कर दिया. उस्तरा उसके पेट में लगने के बाद वह बेहोश हो गया था. इस बीच बदमाश यह कह रहे थे कि जबतक नहीं मरता है तबतक मारो. उसके बाद वे फरार हो गये.अपनी ऑटो से किसी तरह से पहुंचा पेट्रोल पंप
जुनैल घटना के बाद किसी तरह से अपनी ही ऑटो से आयशा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा. इस बीच वह बेहोश होकर बीच सड़क पर गिर गया. इसके बाद लोगों ने उसे मानगो थाना पहुंचाया. फिर पुलिस उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची.15 दिनों से पड़ोसी जमीन बेचने के लिये बना रहा था दबाव
जुनैल ने पुलिस को बताया कि उसका पड़ोसी टाटा स्टीलकर्मी वाहिद, उसकी पत्नी नीलोफर और वाहिद का साढ़ू मो. ताज पिछले 15 दिनों से मकान बेचने का दबाव बना रहा था. नहीं बेचने पर 15 दिनों पूर्व जुनैल के साथ मारपीट भी की गयी थी. इधर 3-4 दिन पहले शहीद के घर पर सभी आरोपी बैठकर उसके साथ मारपीट करने का प्लान बना रहे थे. जुनैल का कहना है कि घटना में वाहिद, शहीद और मो. ताज का ही हाथ है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-by-cutting-tin-roof-in-fashion-market/">जमशेदपुर: फैशन बाजार में टीन की छत काटकर चोरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment