: जुगसलाई में जीम में घुसकर चेन व रुपये की छिनतई
घर के सामने से हुई थी लाल मुर्गा की चोरी
घटना के बारे में अभिषेक ने बताया कि उसने अपने लाल रंग के मुर्गा को घर के सामने ही बांधकर रखा था. अचानक से देखा कि वह गायब है. इसके बाद खोजबीन के दौरान देखा कि बस्ती में ही इमली पेड़ के नीचे उसका मुर्गा बंधा हुआ है. इसके बाद उसने कहा कि यह तो मेरा है. इस बीच ही पुटू ने कहा कि यह मेरा मुर्गा ही. बातचीत के दौरान ही पुटू का साथी जीतु चापड़ लेकर आया और अभिषेक पर हमला कर दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-in-parked-car-in-ulidih/">जमशेदपुर: उलीडीह में खड़ी कार में लगी आग [wpse_comments_template]

Leave a Comment