के बाद हरियाणा के गुड़गांव से 2017 में गिरफ्तार हुआ था अखिलेश
महिला का पति गुजरात में करता है काम
महिला ने पुलिस को बताया है कि उसका पति गुजरात में काम करता है. वहां से जो रुपये भेजता है उसी से घर-परिवार चलता है. हाल के दिनों में ही आरोपी से उसकी जान-पहचान हुई थी. इस बीच आरोपी ने मौका पाकर महिला के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया. लगातार यौन शोषण करने लगा.रुपये की भी करने लगा ठगी
महिला का आरोप है कि वह विप्लव को अबतक 50 हजार रुपये से भी ज्यादा का रकम दे चुकी है. रुपये वापस करने के नाम पर विप्लव ने लिया था, लेकिन अब वह साफ इनकार कर रहा है. रुपये मांगने के लिये ही वह विप्लव के घर पर एक अगस्त को गयी थी, तब उसने और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसपर किरासन उड़ेलकर जलाने का प्रयास किया.गांव में बैठी थी पंचायत
घटना के बाद लोगों के बीच पूरी घटना चर्चा होने लगी. इसके बाद गांव में ही पंचायत बैठी. पंचायत में भी मामला नहीं सुलझने के कारण अंततः महिला मामले को लेकर कोवाली थाने में गयी और मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-hidayat-khan-and-anda-rao-gang-emerged-in-the-city-in-the-80-90s/">जमशेदपुर: शहर में 80-90 के दशक में उभरा था हिदायत खान और आनंद राव गैंग [wpse_comments_template]

Leave a Comment