- राजस्थान की महिला को लोगों ने पकड़ा
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित गौशाला नाला रोड निवासी एक बच्ची को अगवा करने के प्रयास का मामला समाने आया है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने राजस्थान के जबलपुर की एक महिला को पकड़ा है. महिला का नाम कमला पासी बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार महिला बच्ची का हाथ पकड़ कर जबरदस्ती अपने साथ ले जा रही थी जिसका बच्ची ने विरोध किया तो उक्त महिला उसके साथ जबरदस्ती मारपीट भी की.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : शाम ढलते ही गांव पहुंच रहा जंगली हाथी, फसलों को पहुंचा रहा नुकसान
स्थानीय लोगों ने रोका
इधर, महिला और बच्ची को संदिग्ध अवस्था में देख लोगों ने महिला को पकड़ा और उसे बच्ची को छुड़ाकर पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान बच्ची बेहोश भी हुई जिसके बाद उसे होश में लाया गया और सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया गया. सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची ने रामनवमी अखाड़ा देखने के लिए घर से अपनी सहेली के साथ गई थी जब वह अपने घर की ओर लौट रही थी तो उसके पीछे या महिला लग गई और घर के पास आते-आते उसे महिला ने बच्ची का हाथ पकड़ लिया और उसे जबर्दस्ती अपने साथ ले जाने लगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Leave a Reply