क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करते ही उड़ा लिये 70 हजार
इंदिरा कॉलोनी का है भुक्तभोगी
भुक्तभोगी मंगल कालिंदी इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले हैं. गुरुवार की दोपहर उन्होंने पारडीह स्थित अपने बैंक से 9900 रुपये निकाला था. मंगल की रेकी बदमाश कर रहे थे. रुपये निकालने के बाद मंगल बाहर निकले और पारडीह चौक पर पहुंचे ही थे कि बदमाशों ने पीछे से हमला कर दिया. इस बीच जेब से 9900 रुपये लूटने का भी प्रयास किया गया. लूट में सफल नहीं होने पर बदमाशों ने मंगल पर हमला कर दिया. इसे भी पढ़ें : आदिवासी">https://lagatar.in/tribal-presidents-logic-will-only-mislead-tribals/">आदिवासीराष्ट्रपति का तर्क सिर्फ आदिवासियों को गुमराह करेगा [wpse_comments_template]

Leave a Comment