Search

जमशेदपुर: मारवाड़ी महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष प्रभा पड़िया से बैग छीनने का प्रयास, घायल होकर पहुंची टीएमएच

Jamshedpur : झारखंड मारवाड़ी महिला मंच की  प्रदेश अध्यक्ष प्रभा पाड़िया से बुधवार की रात करीब 9 बजे झपट्टामार बदमाशों ने बैग लूटने का प्रयास किया. इस क्रम में प्रभा पाड़िया सड़क पर गिर गईं और चोटिल हो गईं. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिये के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें: 7.3">https://lagatar.in/east-japan-shaken-by-tremors-of-7-3-magnitude-earthquake-power-outage-tsunami-alert-issued/">7.3

तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से दहला पूर्वी जापान, बिजली गुल, सुनामी का अलर्ट जारी

पति के साथ स्कूटी से लौट रही थी घर

प्रभा पड़िया बुधवार की रात अपने पति प्रदीप पड़िया के साथ स्कूटी से अपने घर जुगसलाई डिकोस्टा रोड की तरफ लौट रही थी. इस बीच ही साकची रेड क्रॉस भवन के पास ही बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और उनके हाथ से बैग छीनने का प्रयास किया. बदमाश बैग तो नहीं छीन सके, लेकिन प्रभा पड़िया सड़क पर गिर कर चोटिल हो गईं.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है साकची पुलिस

घटना के बाद साकची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साकची थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. साथ ही साकची में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. इस तरह की घटनाओं में आम लोगों को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए तभी पुलिस को सफलता मिल सकती है. इसे भी पढ़ें: ICJ">https://lagatar.in/ukraines-big-victory-in-icj-russia-ordered-to-stop-military-operation/">ICJ

में यूक्रेन की बड़ी जीत, रूस को सैन्य ऑपरेशन रोकने का आदेश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp