जमशेदपुर : धालभूमगढ़ में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, आक्रोशितों ने NH किया जाम

Jamsedpur : जिले के धालभूमगढ़ में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गयी. यहां रामनवमी ध्वज के पास प्रतिबंधित मांस मिलने से लोग आक्रोशित हो गये हैं और एनएच को नेशनल हाइवे (एनएच) 18 को जाम कर दिया. गुस्साये लोगों ने धालभूमगढ़ और नरसिंहगढ़ हाट बाजार को भी बंद करा दिया है. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गयी है. बता दें कि धालभूम गढ़ में रामनवमी जुलूस पूरे हर्षौल्लास के साथ निकला था. इसके अगले दिन यानि आज धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ हनुमान वाटिका मंदिर के पास लगाये गये झंडे को किसी ने उखाड़ दिया और प्रतिबंधित मांस भी फेंक दिया. इसके बाद क्षेत्र में काफी आक्रोश बढ़ गया है.
Leave a Comment