Search

जमशेदपुर: बीमार भाभी से किया दुष्कर्म का प्रयास

Jamshedpur (Ashok kumar) : साकची थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने ही देवर के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास करने का एक मामला महिला थाने में दर्ज कराया है. घटना होली के समय की है. महिला ने मामले में कहा है कि होली के समय  वह बीमार चल रही थी. इस बीच ही देवर आया था और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. विरोध करने पर उसने मारपीट की, लेकिन जब महिला ने हल्ला किया, तब परिवार के लोग पहुंच गये. इस बीच महिला ने जब घटना की शिकायत की तब उलटे में ससुरालवालों ने बहू को ही गलत बताकर उसे ही प्रताड़ित किया. इसे भी पढ़ें : मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-the-death-of-a-contract-laborer-in-the-bagjata-mines-of-ucil/">मुसाबनी

: यूसील के बागजाता माइंस में एक ठेका मजदूर की मौत

अच्छा व्यवहार नहीं करते ससुरालवाले

महिला का कहना है कि उसकी शादी 12 मार्च 2011 में जिला उन्नाव में अजय कुमार सिंह के साथ हुई थी. शहर में वह साकची की रहने वाली है. शादी के बाद से ही ससुरावालों का व्यवहार अच्छा नहीं है. बीमार पड़ने पर वे दवाई भी लाकर नहीं देते हैं. 2014 में जब बीमार पड़ी थी, तब सूचना मिलने पर मायकेवालों ने उसका इलाज कराया था.

7 लाख दहेज मांगने का भी लगाया आरोप

महिला का कहना है कि ससुरालवाले अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. वर्ष 2018 को ही उसे यह कहते हुये ससुराल से निकाल दिया गया था कि 7 लाख रुपये लेकर आओ. बीच में मायकेवालों ने उसे एक बार ससुराल पहुंचाया भी था, लेकिन उसे रहने नहीं दिया गया. दुष्कर्म का प्रयास करने की घटना भी 2018 की ही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sisters-tied-rakhi-to-ex-servicemen-brothers-and-took-blessings/">जमशेदपुर

: बहनों ने पूर्व सैनिक भाइयों को बांधी राखी लिया आशीर्वाद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp