jamshedpur (rohit kumar) : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना के समीप सोमवार सुबह विद्यार्थियों से भरी एक ऑटो पलट गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने ऑटो को सीधा किया और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं एक छात्र को टीएमएच ले जाया गया. मिली जानकारी के अनुसार छात्रों से खचाखच भरी एक ऑटो बिष्टुपुर से जुगसलाई की ओर जा रही थी. जुगसलाई थाना के समीप अचानक ऑटो पलट गई जिससे चालक समेत चार घायल हो गए. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-health-check-up-camps-organized-in-many-villages-including-dubil/">किरीबुरू
: दुबिल समेत कई गांवों में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : स्कूल जा रहे बच्चों से भरी ऑटो पलटी, चालक समेत तीन घायल

Leave a Comment