Search

जमशेदपुर: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

Jamshedpur: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग द्वारा गुरुवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजू बजोरिया ने छात्राओं को भारतीय परंपराओं एवं तकनीक के मध्य तालमेल बनाते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हम स्वयं अपने-आप और अपनी सोच को बदलकर पूरे विश्व को स्वस्थ रख सकते हैं. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/7-to-10-hours-power-cut-in-rural-areas-of-jharkhand-bad-condition-in-jamshedpur-and-dhanbad/">झारखंड

के ग्रामीण इलाकों में 7 से 10 घंटे बिजली कटौती, जमशेदुपुर और धनबाद में बुरा हाल

दीप प्रज्‍वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजू बजोरिया,  प्रोफेसर इंचार्ज डा. सुधीर साहू एवं गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉक्टर रमा सुब्रमण्यम द्वारा दीप प्रज्‍वलित कर किया गया. अपने स्वागत संदेश में डॉ. रमा सुब्रमण्यम ने छात्राओं को विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 के विषय "हमारा ग्रह हमारी पृथ्वी "से अवगत कराया और स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला. कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉक्टर सुधीर साहू ने आयोजन के लिये गृह विज्ञान विभाग को बधाई दी. उन्‍होंने छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए समाज के हर तबके को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया.

पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेता

[caption id="attachment_284462" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/07ajsr3a.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> सफल प्रतिभागियों के साथ मुख्य अतिथि.[/caption] विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर "हमारा ग्रह हमारी पृथ्वी" विषय पर पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आयशा माल्टो,  द्वितीय स्थान अंकिता कुमारी एवं गंगा लोहार और तृतीय स्थान पर अनुष्का वैद्य एवं मनीषा राजपूत रहीं. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रद्धा कुमारी, द्वितीय स्थान गंगा लोहार और तृतीय स्थान पर रुबी महतो रहीं. सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर डी पुष्प लता ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएनडी विभाग की संचिता गुहा और डॉक्टर रुपाली पात्रा का भी प्रमुख योगदान रहा. इसे भी पढ़ें: अस्ताचलगामी">https://lagatar.in/the-fast-will-offer-arghya-to-the-rising-sun-today-worship-removes-all-kinds-of-troubles/">अस्ताचलगामी

सूर्य को आज अर्घ्य देंगी व्रती, उपासना से हर तरह की परेशानी होती है दूर
[wpdiscuz-feedback id="7mi1zhlizk" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp