Search

जमशेदपुर : अजादारों ने किया औनो मोहम्मद का मातम, निकले ताबूत

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : मानगो के जाकिर नगर की इमामबारगाह हजरत अबू तालिब अलैहिस्सलाम में एक मजलिस हुई. रविवार को हुई इस मजलिस को मौलाना जकी हैदर ने खिताब किया. मजलिस के बाद जनाब औनो मोहम्मद के ताबूत निकले. अजादारों ने ताबूत की ज्यारत की और फूलों के हार चढ़ाए. नौहाखानी और सीनाजनी हुई. नौहा शाकिर, रेहान और आशकार रिजवी ने पढ़ा. नौहा सुनकर अजादारों की आंखें नम हो गईं. इसे भी पढ़ें : मंदिर">https://lagatar.in/tejashwi-yadav-surrounded-by-wearing-slippers-in-the-temple-bjp-shared-the-video-and-wrote/">मंदिर

में चप्‍पल पहनकर जाने पर घिरे तेजस्‍वी यादव, भाजपा ने वीड‍ियो शेयर कर लिखा…

मजलिस में बयान हुए औनो मोहम्मद के मसाएब

जनाब औन और मोहम्मद हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के भांजे थे इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम से इजाजत लेकर वह मैदान में यजीद की फौज से जंग लड़ने गए थे. दोनों भाई बहादुरी से लड़ रहे थे. जब यजीदी फौजी दोनों भाई से नहीं जीत सके, तो सब ने मिलकर हमला कर दिया और औनो मोहम्मद को शहीद कर दिया. यह मसाएब सुनकर अजादार फूट-फूट कर रोए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp