Search

जमशेदपुर : बी.एड शिक्षक संघ ने कोल्हान विवि के सिंडिकेट सदस्य को सौंपा ज्ञापन

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के बी.एड शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ला को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इस दौरान संघ के संयोजक डॉ. विशेश्वर यादव ने ज्ञापन के माध्यम से राजेश शुक्ला को बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय के बी.एड के शिक्षकों का वेतन रांची विश्वविद्यालय से कम है. जबकि 2005 में बहुत सारे बी.एड शिक्षकों की नियुक्ति रांची विश्वविद्यालय द्वारा ही की गई थी. उन्होंने बताया कि बी.एड के शिक्षकों को मेडिकल सुविधा भी नहीं मिलती है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-rs-4800-looted-from-rajnagar-youth-in-mango/">जमशेदपुर:

मानगो में राजनगर के युवक से 4800 रुपये की लूट

राजेश शुक्ला ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को बैठक में उठाने का दिया आश्वासन

उन्होंने बताया कि बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए बी.एड के शिक्षकों को भी यूजीसी नियम के अनुसार वेतन एवं अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए. वहीं, प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद राजेश शुक्ला ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को आश्वस्त किया की वे उनकी मांगों को कोल्हान विश्वविध्यालय के सिंडिकेट की बैठक में उठाएंगे. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से डॉक्टर पूनम ठाकुर, डॉक्टर श्वेता बागडे, प्रोफेसर प्रियंका भगत के अलावा दर्जनों बीएड शिक्षक शामिल थे. इसे भी पढ़े : चिरिया">https://lagatar.in/chiriya-on-the-verge-of-collapsing-coastal-houses-due-to-flood-erosion-in-koyna-river/">चिरिया

: कोयना नदी में आई बाढ़ के कटाव से तटवर्ती घर धंसने के कगार पर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp