Search

जमशेदपुर : कुप्रथाएं समाज में समस्याएं उत्पन्न करती हैं : भजंत्री

Jamshedpur (Dharmendra Kumar Mishra) : समाज में फैली डायन प्रथा जैसी कुरीति तथा नशा मुक्ति अभियान को लेकर सिदगोड़ा टाउन हॉल में रविवार को एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री, पद्मश्री छुटनी महतो, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि कुप्रथाएं समाज में समस्या उत्पन्न करती हैं. नशापान से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है, युवा पिछड़ रहे हैं. इन सभी कुरीतियों के खिलाफ हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि एकजुट हों, जनजागरूकता लायें. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही समाज में बदलाव आएगा.  इसे भी पढ़ेंआदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-maidan-bachao-sangharsh-samiti-held-a-public-meeting-and-protested-against-the-wrong-mobilization/">आदित्यपुर

: मैदान बचाओ संघर्ष समिति ने आमसभा कर गलत जमाबंदी का किया विरोध

अपने आप को बदलेंगे तभी समाज बदलेगा

[caption id="attachment_735708" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/JSR-DC-1-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कार्यशाला में उपस्थित लोग.[/caption] पद्मश्री छुटनी महतो ने डायन बताकर प्रताड़ित किए जाने से पद्मश्री से नवाजे जाने तक की अपनी जीवन यात्रा में डायन कुप्रथा के कारण व्यक्तिगत रूप से उन्हें किस तरह की मानसिक अवसाद से गुजरना पड़ा, समाज के रूप में इन कुरीतियों के खिलाफ हम कैसे विफल होते हैं, इसपर अपनी भावनाएं प्रकट कीं. उन्होंने अपने जीवन संघर्ष यात्रा को लेकर बताया कि कैसे भू-संपत्ति हड़पने के कारण उनके अपनों ने डायन कहकर प्रताड़ित करते हुए समाज से बहिष्कृत, मारपीट और कई वर्षों तक अपने गांव नहीं लौट पाने को मजबूर किया था. जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने कहा कि हमें अपने आप को बदलना होगा, तभी समाज में बदलाव आएगा. इसे भी पढ़ेंजमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jharkhand-state-bar-council-vice-president-rajesh-shukla-wrote-a-letter-to-the-cm/">जमशेदपुर

: झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने सीएम को लिखा पत्र

कुप्रथाओं के खिलाफ लोगों को करें जागरूक

उन्होंने सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधान से अपील की कि लोगों को कुप्रथाओं के खिलाफ जागरूक करने तथा सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उनके जीवन को समृद्ध करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, जिससे वे पढ़कर जागरूक बनें और कुप्रथाओं के खिलाफ आवाज उठा सकें. इस अवसर पर अपर उपायुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, डीसीएलआर, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp