: उलीडीह बैंक ऑफ इंडिया डकैती कांड में बिहार, बंगाल व ओड़िशा से लौटी टीम को सफलता नहीं लगी हाथ
पति के साथ स्कूटी के पीछे बैठी थी महिला
घटना के दिन 3.45 बजे रंजना पांडेय अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार थी और पीछे बैठी हुई थी. ह्यूम पाइप बस स्टैंड के ठीक आगे बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पीछे से आये और झपट्टा मारकर हाथ से बैग की छिनतई कर फरार हो गये. घटना के संबंध में सीतारामडेरा थाने में महिला के पति जयप्रकाश पांडेय के बयान पर अज्ञात दो बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना के बाद से पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-deal-of-anothers-land-done-for-39-lakhs-belching-1-51-lakhs-in-advance-was-costly/">जमशेदपुर: दूसरे की जमीन का कर दिया 39 लाख में सौदा, एडवांस का 1.51 लाख डकारना महंगा पड़ा [wpse_comments_template]

Leave a Comment