Search

जमशेदपुर : जादूगोड़ा में बाहा मिलन समारोह रविवार को, शिक्षा मंत्री लेंगे भाग

Jadugora : जादूगोड़ा  मोड चौक पर रविवार को बाहा मिलन समारोह  धूम-धाम से मनाया जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बतौर मुख्य अतिथि  पोटका विधायक संजीव सरदार विशिष्ट अतिथि के रूप में शरीक होंगे. भगवान बिरसा मुंडा सेवा समिति के महासचिव सीताराम हांसदा ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर दो बजे से शुरू होगा. इस मौके पर घरीटाडी, बासीला व मेचुआ की सांस्कृतिक टीमें बाहा नृत्य की प्रस्तुति देंगी. आयोजन को सफल बनाने को लेकर समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र टुडू, सचिव बसंत टोपनो, जगन्नाथ सोरेन, जुगल सिंह सरदार, श्याम दास सोरेन, साधु मार्डी, प्रभात माझी, निताई पात्रो, सरस्वती मुर्मू आदि लगे हुए हुए.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp