Search

Jamshedpur : बहुजन समाज पार्टी ने चमरिया गेस्ट हाउस में दी श्रद्धांजलि

Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो के 37वें शहादत दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को बहुजन समाज पार्टी ने चमरिया गेस्ट हाउस पहुंचकर निर्मल महतो को श्रद्धासुमन अर्पित किया. पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी प्रणव महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर प्रणव महतो ने कहा आज झारखंड एवं झारखंडी जनमानस के अस्मिता की रक्षा के लिए संघर्ष एवं बड़े आंदोलन की जरूरत है. इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य जगबंधु महतो, बसपा के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र सिंह मेहरा, कुड़ुमी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विशाल महतो, गणेश महतो, चंदन महतो, संतोष महतो, सुमित महतो आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-rifle-and-other-items-recovered-from-naxalite-dump/">Kiriburu

: नक्सली डंप से रायफल व अन्य समान बरामद
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp