Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज भवन की दीवारों के साथ ही छत व छज्जा भी जर्जर हो चुका है. कॉलेज के बाहरी हिस्से में गुरुवार को छज्जा टूट कर गिर गया. इस दौरान वहां मौजूद छात्र बाल-बाल बच गये. इसे लेकर छात्रों ने कॉलेज में प्रदर्शन करते हुए कॉलेज भवन की समुचित मरम्मत कराने की मांग की. बता दें कि आज आजसू छात्र संघ के कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में प्राचार्य एसपी महालिक से औपचारिक मुलाकात करने पहुंचे थे. तभी अचानक शोर सुनायी दी. इस पर संघ के सभी कार्यकर्ता बाहर पहुंचे तो देखा कि प्राचार्य कक्ष के बाहर से सट कर शौचालय की तरफ जाने वाले रास्ते में छज्जे का प्लास्टर टूट कर एक छात्र के बगल में गिरा था. छात्र शौचालय की तरफ जा रहा था. यह देख कर आजसू छात्र संघ ने अक्रोशित जताते हुए नारेबाजी व प्रदर्शन किया और कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम एक मांग पत्र सौंपा.
इसे भी पढ़ें : एंकर खड़ा बाजार में मांगे खुद की खैर
प्रदर्शन का नेतृत्व कामेश्वर प्रसाद ने किया. इस दौरान संघ के कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक ने कहा कि 1- 2 वर्ष पूर्व की लाखों रुपए लगाकर कॉलेज भवन का जीर्णोद्धार कराया गया था, लेकिन ठेकेदार के द्वारा सर्फ थूक पॉलिश कर दिया गया. इसका संघ विरोध करता है. अगर यह मालवा छात्र के सिर पर गिर जाता तो क्या स्थिति होती, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. इसी लिए आज एक मांग पत्र सौप विश्वविद्यालय को अवगत करा दिया गया है कि कैम्पस में आए हर एक छात्र की बीमा विश्वविद्यालय करवाए. क्योंकि इस सरकारी व्यवस्था में हमेशा इस तरह की घटनाएं होते रहती हैं. पिछले दिनों रांची विश्व विद्यालय में भी एक छात्र की मौत हो चुकी है. क्या कोल्हान विश्वविद्यालय भी ऐसी ही किसी अप्रिय घटना का इंतजार कर रहा है. इस दौरान राजेश महतो, कामेश्वर प्रसाद, मौसमी कुमारी, इशिता कुमारी, आइसा कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.