Search

जमशेदपुर : बामनगोड़ा दुर्गा पूजा कमेटी गठित, तुलसी महतो अध्यक्ष मनोनीत

Jamshedpur !Dharmendra Kumar) : बामनगोड़ा दुर्गा पूजा मैदान में रविवार को केसी महतो की अध्यक्षता में स्थानीय ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से सार्वजनीक दुर्गा पूजा समित बामनगोड़ा की नई कमेटी गठित की गई. इसमें सर्वसम्मति से तुलसी महतो को वर्ष 2023 के दुर्गा पूजा के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष चुना गया. इसके आलावे महासचिव पद पर राजू शर्मा को मनोनीत किया गया. जबकि कोषाध्यक्ष के रूप में प्रवीर महतो एवं अंकीत झींगन का मनोनयन किया गया. इसके आलावे संरक्षक के रूप में केसी महतो , परमानंद सिंह, संतोष महतो, राजेश सिंह आदि का नाम सर्व सम्मति से पारित किया गया. इसे भी पढ़ें :गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-death-of-a-person-in-police-custody/">गिरिडीह

: पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने जांच की मांग की

बस्ती में वर्ष 1966 से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है

बताया गया कि शेष पदों पर आपसी विचार-विमर्श के बाद जल्द ही चुनाव कर लिया जाएगा. गौरतलब हो कि बस्ती में वर्ष 1966 से परंपरागत तरीके से दुर्गा पूजा होते आ रहा है. मौके पर नव मनोनीत अध्यक्ष तुलसी महतो ने बैठक में बताया कि वर्ष 2015 में पूजा की जो राशि शेष बच गई थी उसे कमेटी के बैंक खाता में फिक्स कर दिया गया है. जिसका नियमानुसार ब्याज बढ़ रहा है. कुछ लोग भ्रम फैलाकर बस्ती वासियों को गुमराह करने पर तुले हैं. मैं हर मंच पर संवैधानिक तरीके से जवाब देने के लिए तैयार हूं. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-bike-driver-died-in-a-road-accident/">बहरागोड़ा

: सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत

ये थे उपस्थित

बैठक में केसी महतो , संतोष महतो , राम सागर तिवारी, भास्कर दास , बलराम सिंह , कृष्णा राय , भुवनेश्वर महतो , दिलीप सिंह , सुबोधचंद्र महतो , नीलू सिंहा , उपेंद्रनाथ महतो , हरेंद्र राय , गणेश महतो , अमित कुमार नंदी , उमेश शर्मा , तुलसी महतो , खोखन मजुमदार, सीताराम शर्मा , आरके सिंह , अमीत कुमार सिंह , शिवम कुमार सिंह , विवेक शर्मा , पंकज कुमार , अकाश मिश्रा , अमित तिवारी , मोहित कुमार , शिवराज यादव , अनीष कुमार , राजू मिश्रा , सन्नी मिश्रा, साहिल कुमार , प्रदीप सिंह, अमरेंद्र यादव , विशाल पांडेय , सचिन महतो , रिक्की शर्मा , मोहित कुमार , निरंजन कुमार समेत भारी संख्या में युवा उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-people-of-the-area-are-troubled-by-the-terror-of-thieves-minor-thief-gang-active/">आदित्यपुर

: चोरों के आतंक से क्षेत्र के लोग परेशान, नाबालिग चोर गिरोह सक्रिय
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp