: नदी में तैरता मिला अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस
घंटों इंतजार के बाद वापस लौटे मरीज
प्रत्येक महीने के पहले एवं अंतिम सप्ताह के मंगलवार को जिले के किसी ने किसी प्रखंड में मानसिक रोगियों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है. इस माह पोटका प्रखंड मुख्यालय में शिविर निर्धारित था. जिसके कारण पोटका प्रखंड के अलग-अलग गावों के अलावे समीपवर्ती ओडिशा से भी मरीज अपनी जांच करवाने कैंप में आए थे. घंटो इंतजार के बाद जब मेडिकल टीम शिविर में नहीं पहुंची तो मरीजों की बेचैनी बढ़ने लगी. शिविर की व्यवस्था में जुटे डालसा के पीएलवी चयन मंडल ने डॉ. दीपक गिरी को फोन करके वस्तूस्थिति की जानकारी ली. जिसके बाद ज्ञात हुआ कि झारखंड बंद समर्थकों के सड़क जाम करने के कारण मेडिकल टीम नहीं पहुंच पायी. चयन मंडल ने इसकी जानकारी मरीजों को दी. साथ ही उन्हें बताया कि इस माह की दवा सदर अस्पताल जाकर प्राप्त कर सकते हैं. चयन मंडल ने बताया कि अगला मेडिकल कैंप 22 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jharkhand-bandh-has-wide-impact-in-rural-areas-vehicles-are-not-running/">जमशेदपुर: झारखंड बंद का ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक असर, नहीं चल रहे हैं वाहन [wpse_comments_template]
Leave a Comment