Search

जमशेदपुर : बंद समर्थकों ने पोटका जा रही मेडिकल टीम को रोका, मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर हुआ स्थगित

Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड बंद समर्थकों ने मेडिकल टीम को भी मरीजों की जांच करने नहीं जाने दिया. बंद समर्थकों के रौद्र रूप को देखते हुए जहां मेडिकल टीम को बैरंग लौटना पड़ा. वहीं चिकित्सकों के नहीं पहुंचने के कारण दूर-दराज से आए मरीजों को निराश होकर अपने गंतव्य को जाना पड़ा. मामला सदर अस्पताल एवं पोटका प्रखंड का है. पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार मानसिक एवं मिर्गी रोगियों की जांच के लिए सदर अस्पताल से मेडिकल टीम को मंगलवार को पोटका प्रखंड मुख्यालय जाना था. अपने निर्धारित समय पर मेडिकल टीम डॉ. दीपक गिरी के नेतृत्व में पोटका के लिए निकली. लेकिन करनडीह चौक पर टीम को सड़क जाम का सामना करना पड़ा. बंद समर्थक किसी वाहन को आने-जाने नहीं दे रहे थे. जिसके कारण मजबूर होकर मेडिकल टीम को वापस सदर सदर अस्पताल (खासमहल) लौटना पड़ा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-unidentified-dead-body-found-floating-in-river-police-engaged-in-investigation/">जमशेदपुर

: नदी में तैरता मिला अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस

घंटों इंतजार के बाद वापस लौटे मरीज

प्रत्येक महीने के पहले एवं अंतिम सप्ताह के मंगलवार को जिले के किसी ने किसी प्रखंड में मानसिक रोगियों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है. इस माह पोटका प्रखंड मुख्यालय में शिविर निर्धारित था. जिसके कारण पोटका प्रखंड के अलग-अलग गावों के अलावे समीपवर्ती ओडिशा से भी मरीज अपनी जांच करवाने कैंप में आए थे. घंटो इंतजार के बाद जब मेडिकल टीम शिविर में नहीं पहुंची तो मरीजों की बेचैनी बढ़ने लगी. शिविर की व्यवस्था में जुटे डालसा के पीएलवी चयन मंडल ने डॉ. दीपक गिरी को फोन करके वस्तूस्थिति की जानकारी ली. जिसके बाद ज्ञात हुआ कि झारखंड बंद समर्थकों के सड़क जाम करने के कारण मेडिकल टीम नहीं पहुंच पायी. चयन मंडल ने इसकी जानकारी मरीजों को दी. साथ ही उन्हें बताया कि इस माह की दवा सदर अस्पताल जाकर प्राप्त कर सकते हैं. चयन मंडल ने बताया कि अगला मेडिकल कैंप 22 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jharkhand-bandh-has-wide-impact-in-rural-areas-vehicles-are-not-running/">जमशेदपुर

: झारखंड बंद का ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक असर, नहीं चल रहे हैं वाहन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp