Search

जमशेदपुर: बांग्ला में लिखे रेलवे स्टेशन के नाम हटाने का बंगबंधु संस्था ने किया विरोध, पुरानी स्थिति बहाल करने की मांग

Jamshedpur: झारखंड राज्य में लगभग 42 प्रतिशत और चाकुलिया ब्लॉक मैं 90 प्रतिशत बांग्ला भाषी रहने के बाबजूद चाकुलिया, आदित्यपुर, गिदनी सहित अन्य स्टेशन से बांग्‍ला में लिखा नाम हटाए जाने से बांग्लाभाषी लोगों में नाराजगी है. इस संबंध में बंगबंधु संस्था ने शनिवार को यहां प्रेस वार्ता का आयोजन कर अपना विरोध जताया और पुरानी स्थिति बहाल करते हुए बांग्‍ला में नाम जोड़ने की मांग की. प्रेस कांफ्रेंस में अपर्णा गुहा, अचिंतों गुप्ता, देबू चटर्जी, सामंतों कुमार, सुभाष सिंहरे, बिनोद डे और बपदीटिया पॉल मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:  जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-beaten-up-in-sonari-for-demanding-outstanding-money-from-friend-case-registered/">जमशेदपुर

: सोनारी में दोस्त से बकाया रुपये मांगने पर पीटा, मामला दर्ज

बंगबंधु संस्था ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

इस संबंध में बंगबधु संस्था की अपर्णा गुहा ने बताया कि चाकुलिया, आदित्यपुर, गिदनी, टाटानगर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण एवं रंगाई पुताई के दौरान नाम पट्टी से बांग्ला लिपि में अंकित स्टेशन के नाम को जानबूझ कर हटा दिया गया है. इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद विद्युत वरण महतो सहित रेलवे के वरीय पदाधिकारी को पत्र लिख कर पुरानी स्थिति को बहाल करने का आग्रह किया गया है. अगर कार्रवाई नहीं की गई तो बंगबंधु संस्था उग्र आंदोलन करने के लिये बाध्य होगा. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-26-march-three-terrorists-of-tpc-killed-800-medicines-costlier-from-1st-april-international-flights-will-resume-from-sunday-irctc-is-giving-a-chance-to-visit-kashmir-apart-fr/">शाम

की न्यूज डायरी।। 26 मार्च ।।टीपीसी के तीन उग्रवादी ढेर ।। पहली अप्रैल से 800 दवाइयां महंगी।। रविवार से फिर शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ।। IRCTC दे रहा है कश्मीर घूमने का मौका ।। इसके अलावा कई खबरें और वीडियो।।
[wpdiscuz-feedback id="pj6ybdzfj3" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp