: सोनारी में दोस्त से बकाया रुपये मांगने पर पीटा, मामला दर्ज
बंगबंधु संस्था ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
इस संबंध में बंगबधु संस्था की अपर्णा गुहा ने बताया कि चाकुलिया, आदित्यपुर, गिदनी, टाटानगर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण एवं रंगाई पुताई के दौरान नाम पट्टी से बांग्ला लिपि में अंकित स्टेशन के नाम को जानबूझ कर हटा दिया गया है. इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद विद्युत वरण महतो सहित रेलवे के वरीय पदाधिकारी को पत्र लिख कर पुरानी स्थिति को बहाल करने का आग्रह किया गया है. अगर कार्रवाई नहीं की गई तो बंगबंधु संस्था उग्र आंदोलन करने के लिये बाध्य होगा. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-26-march-three-terrorists-of-tpc-killed-800-medicines-costlier-from-1st-april-international-flights-will-resume-from-sunday-irctc-is-giving-a-chance-to-visit-kashmir-apart-fr/">शामकी न्यूज डायरी।। 26 मार्च ।।टीपीसी के तीन उग्रवादी ढेर ।। पहली अप्रैल से 800 दवाइयां महंगी।। रविवार से फिर शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ।। IRCTC दे रहा है कश्मीर घूमने का मौका ।। इसके अलावा कई खबरें और वीडियो।। [wpdiscuz-feedback id="pj6ybdzfj3" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment