Search

जमशेदपुर: बांग्‍ला नव वर्ष पर बन्ना गुप्ता व सरयू राय ने किया बंगाल क्लब के नए भवन का उद्घाटन

Jamshedpur: अन्याय के खिलाफ विरोध करने का इतिहास बंगाल से जुड़ा हुआ है. सांस्कृतिक एवं साहित्य रूप से समृद्ध बंगाल से हमें सीखना चाहिए. उक्त बातें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्थापना के शताब्दी समारोह में बंगाल क्लब के नए भवन के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ने कही. उन्होंने कहा कि बंगाल क्लब का 100 वर्ष पूरा करना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने संस्था के सदस्यों को आश्वस्त हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-motors-flags-off-awareness-chariot-on-fire-safety-week/">जमशेदपुर:

टाटा मोटर्स ने फायर सेफ्टी वीक पर जागरूकता रथ को किया रवाना

बंगाल का इतिहास समृद्ध रहा है: सरयू राय

[caption id="attachment_290133" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/15ajsra.jpg"

alt="" width="600" height="338" /> दीप जलाकर बंगाल क्लब के समारोह का शुभारंभ करते बन्ना गुप्ता, सरयू राय एवं मंगल कालिंदी[/caption] समारोह में बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित विधायक सरयू राय ने कहा कि बंगाल का इतिहास बड़ा समृद्ध रहा है. उन्होंने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद, सुभाषचंद्र बोस बंगाल के समृद्धशाली इतिहास के गवाह हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल क्लब से उनका पुराना संबंध रहा है. बंगाल क्लब के जीर्णोद्धार में उनकी भी सहभागिता रही है. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बांग्‍ला नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में उपस्थित विधायक मंगल कालिंदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

पारंपरिक बांग्‍ला नृत्य एवं संगीत से अतिथियों का स्वागत

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/15ajsrb.jpg"

alt="" width="600" height="245" />

इसके पूर्व सर्वप्रथम पारंपरिक बांग्‍ला नृत्य एवं संगीत से अतिथियों का स्वागत किया गया. तत्पश्चात अतिथियों ने फीता काटकर एवं दीप जलाकर बंगाल क्लब के नए भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों को सम्मानित किया गया.

यह हुए सम्‍मानित

सम्मानित होने वालों में ऋषिकेश घोष, अमरनाथ मुखर्जी, अल्पना भट्टाचार्य, अचिंतों गुप्ता उर्फ ओपो, डा.अशोक घोष, बिजय मोहन सिंह, संजय चौधरी, विजय कुमार सिंह, राजेश राय, स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एम्बेसडर मुन्दरिता चटर्जी को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रतीक फाउंडेशन द्वारा मोनी कुमारी को अत्याधुनिक श्रवण मशीन प्रदान किया गया. स्वागत भाषण बंगाल क्‍लब के अध्यक्ष तापस मित्रा और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव देबाशीष नाहा ने किया. इसे भी पढ़ें: कटिहार">https://lagatar.in/katihar-dm-sir-was-doing-physics-class-with-the-children-the-teacher-asked-who-are-you/">कटिहार

: DM साहब बच्चों संग कर रहे थे फिजिक्स की क्लास, टीचर ने पूछा- हू आर यू?
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp