Search

Jamshedpur: कदमा में बन्‍ना समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ता मुन्ना की गोली मारकर हत्या

Jamshedpur (Sunil Pandey) :  कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर रोड नंबर 4 में बुधवार की सुबह अपराधियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता आलोक कुमार उर्फ मुन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी. घायल अवस्था में आलोक को टीएमएच ले जाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

चुनाव के दौरान सीसीटीवी में भाजपा नेता की पिटाई करते दिखा था

अपराधियों ने आलोक मुन्ना को सामने से गोली मारी. उसके सीने पर चार गोलियां मारी गई. आलोक को पूर्व मंत्री बन्‍ना गुप्ता का समर्थक बताया जाता है. पुलिस के अनुसार आलोक मुन्ना पर कई आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं. वह चुनाव के दौरान भाजपा के एक नेता की पिटाई करते हुए सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा गया था. इस मामले को लेकर कदमा थाना में एक केस भी दर्ज हुआ था. दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंच कर छानबीन में जुट गई है.

परिवार वालों ने छोटू बच्चा पर लगाया आरोप

इस घटना को लेकर परिवार वालों ने छोटू बच्चा पर आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार छोटू ने अपने साथियों के साथ मिलकर आलोक मुन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि आलोक मुन्ना द्वारा छोटू बच्चा के साथ काली पूजा के दौरान और फिर बाद में चुनाव के वक्त भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद आलोक मुन्ना के परिजनों ने वहीं पर रहने वाले छोटू बच्चा के घर पर जाकर चढ़ाई कर दी और हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने हमला करने की कोशिश की. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव किया और लोगों को हटाया. इन लोगों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है और तत्काल छोटू बच्चा की गिरफ्तारी और उनके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-arrested-for-stealing-from-fci-warehouse-in-nirsa-7-sacks-of-rice-seized/">धनबाद

: निरसा में एफसीआई गोदाम से चोरी करते युवक गिरफ्तार, 7 बोरी चावल जब्त
[wpse_comments_template]          
Follow us on WhatsApp