Jamshedpur : शहर के किन्नरों ने उत्थान संस्था के सहयोग से गाजे-बाजे के साथ साकची गोलचक्कर से प्राइड मार्च निकाला जो जुबली पार्क गेट पर जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान किन्नरों ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन भी किया एवं लोगों को संदेश दिया , वे इंसान है उनसे नफरत ना किया जाए. किन्नरों के निकाले गए प्राइड मार्च में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए और उन्होंने किन्नरों का हौसला अफजाई किया. मौके पर उन्होंने कहा की समाज में थर्ड जेंडर को कैसे समायोजित किया जाए. इस संबंध में विचार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-in-parked-car-in-bistupur-dead-body-of-traveling-businessman-recovered/">जमशेदपुर
: बिष्टुपुर में खड़ी कार में लगी आग, ट्रैवलिंग बिजनेसमैन का शव बरामद ट्रांसजेंडर देश के नागरिक है
उन्होंने कहा कि थर्ड जेंडर में क्षमता भी है और प्रतिभा भी है. कई कॉर्पोरेट कंपनियों ने आगे बढ़कर थर्ड जेंडर को स्वीकार करते हुए अपने यहां नौकरी प्रदान की है. उन्होंने इस क्रम में टाटा स्टील का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बात कर इनके विकास से संबंधित रास्ते निकालने का प्रयास करूंगा. उल्लेखनीय है कि 30 अप्रैल को ही संविधान के आर्टिकल 14, 16 और 21 का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ट्रांसजेंडर देश के नागरिक हैं और शिक्षा, रोजगार एवं सामाजिक स्वीकार्यता पर उनका समान अधिकार है. इसलिए 30 अप्रैल शनिवार को किन्नरों एवं थर्ड जेंडरों ने प्राइड मार्च निकाला.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-one-person-injured-by-wild-bear-attack-in-the-forest/">चाईबासा
: जंगल में जंगली भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल शबनम मौसी पर गर्व है किन्नर समाज को
देश की पहली किन्नर विधायक बनने वाली शबनम मौसी पर किन्नर समाज को गर्व है. वहीं छत्तीसगढ़ की मधु किन्नर ने इतिहास रचते हुए मेयर पद का चुनाव जीत लिया है. कोयंबटूर की पद्मिनी प्रकाश देश की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर बन इतिहास रच दिया है. मानबी बंधोपाध्याय पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में महिला कॉलेज की प्रिंसिपल बन चुकी हैं. इस प्रकार हर क्षेत्र में किन्नर अपनि प्रतिभा का परचम लहरा रहें है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment