: सिरकटी लाश बरामदगी में राजमिस्त्री पर हत्या की आशंका, घटना के बाद से ही फरार है जीतु टुडू
घटना के समय मां गयी थी बाथरूम
घटना के समय संजय तिवारी की मां बाथरूम में गयी हुयी थी. बाथरूम से निकलते उनकी नजर बेटे पर पड़ी. बेटा फंदे पर लटका हुआ था. इसके बाद टीबी अस्पताल में जाकर वहां के कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी. कर्मचारी पहुंचे तो देखा कि शव जमीन को छू रहा है. इसके बाद घटना की जानकारी साकची पुलिस को दी गयी.alt="" width="446" height="297" />
अस्पताल के बगल में ही है आवास
संजय तिवारी का आवास अस्पताल के ठीक बगल में ही सरकारी क्वार्टर में है. बताया जा रहा है कि संजय तिवारी घर में दोपहर का खाना खाने के लिये रोजाना की तरह आये हुये थे. इस बीच उन्होंने किन कारणों से फांसी लगायी है. इसकी जांच पुलिस कर रही है. घटना की जानकारी पाकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जुट गये थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-maid-came-under-electric-wire-in-govindpur-died/">जमशेदपुर: गोविंदपुर में नौकरानी बिजली तार की चपेट में आयी, मौत [wpdiscuz-feedback id="ygzrh183uf" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment