Search

Jamshedpur Baridih Gurudwara Election : बारीडीह गुरुद्वारा चुनाव को लेकर सीजीपीसी ने शुरू की तैयारी, वोटर लिस्ट के लिए संगत को दिया खुला आमंत्रण

Jamshedpur (Anand Mishra) : बारीडीह गुरुद्वारा चुनाव को लेकर संगत के फरमान के बाद सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) पूरी तरह से सक्रिय हो गयी है. इस बावत मंगलवार को कमेटी ने नोटिस के माध्यम से बारीडीह की संगत को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए खुला आमंत्रण दिया है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-the-idol-of-lord-shri-laxminarayan-reached-the-city-from-jaipur-devotees-brought-it-to-the-temple-dancing-and-singing/">Jamshedpur

: प्रभु श्री लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा जयपुर से पहुंची शहर, नाचते-गाते श्रद्धालु मंदिर तक लेकर पहुंचे
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह बताया कि सीजीपीसी बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर गंभीर है. इसके लिए उचित कदम उठाने शुरू कर दिये गये हैं. भगवान सिंह ने बताया है कि 26 जून से 1 जुलाई तक बारीडीह गुरुद्वारा कार्यालय में वोटर लिस्ट के लिए नाम संग्रहण का कार्य किया जायेगा. इससे संबंधित एक नोटिस बारीडीह गुरुद्वारा में चस्पा दिया गया है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur:">https://lagatar.in/jamshedpur-scrap-dealer-bablu-jaiswal-arrested-in-gst-scam-worth-billions-of-rupees/">Jamshedpur:

अरबों रुपये के जीएसटी घोटाला में स्क्रैप कारोबारी बबलू जायसवाल गिरफ्तार
चेयरमैन सरदार शैलेंदर सिंह ने बारीडीह की संगत से आह्वान करते हुए कहा है कि वैसे गुरु प्यारे जो जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो वे मासिक आर्थिक सहयोग की पर्ची के साथ आधार कार्ड प्रस्तुत कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं. महासचिव अमरजीत सिंह और गुरचरण सिंह बिल्ला ने बताया कि मतदाता सूची नाम संग्रहण का कार्य सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक रोजाना किया जायेगा. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए व्यक्ति को बारीडीह गुरुद्वारा परिक्षेत्र का होना अनिवार्य है. इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-asked-if-the-permit-is-only-rs-900-then-how-are-4500-e-rickshaws-running/">हाईकोर्ट

ने पूछा- परमिट सिर्फ 900 का तो 4500 ई रिक्शा कैसे चल रहे
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp