- बागबेड़ा, परसुडीह व गोविंदपुर में रेल क्षेत्र की 18 पंचायतों में प्रखंड प्रशासन के आदेश पर उबाल
- यही हाल रहा, तो सवा लाख की आबादी जनकल्याणकारी योजनाओं से हो जायेगी वंचित
- प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक आंदोलन की तैयारी, उपायुक्त से बात करेंगे सांसद
ने पूछा- परमिट सिर्फ 900 का तो 4500 ई रिक्शा कैसे चल रहे
जल्द बैठक करेंगे जनप्रतिनिधि
लोगों का कहना है कि लगभग 40 वर्षों से अधिक समय से वे वहां रह रहे हैं. अबतक किसी भी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ने इस तरह का निर्देश जारी नहीं कि, लेकिन अब विकास कार्यों पर रोक लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अलावा जनप्रतिनिधियों में भी इसे लेकर रोष है. उनका कहना है कि बीडीओ सुधा वर्मा मामले को जबरन तूल दे रही हैं. यही स्थिति रही तो आगामी चुनावों में वे विकास नहीं, तो वोट नहीं की नीति निश्चित ही अपनायी जायेगी. आगामी दो-तीन दिन में इन 18 पंचायतों के सभी जनप्रतिनिधि बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय करेंगे. वे प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक आंदोलन करने को बाध्य होंगे. कुल मिला कर बीडीओ के इस निर्देश के बाद से इन पंचायतों के ग्रामीणों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक में जनाक्रोश है. उनका कहना है कि जिला मुख्यालय के स्तर से भी मामला नहीं सुलझा, जनहित में फैसला नहीं आया, तो वे सांसद विद्युत वरण महतो और मुख्यमंत्री चंपाई से मिलेंगे. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-ordinance-approved-in-question-paper-leak-case-provision-for-life-imprisonment-and-fine-up-to-rs-1-crore/">यूपी: प्रश्न पत्र लीक मामले में अध्यादेश को मंजूरी, उम्रकैद और एक करोड़ जुर्माने तक का प्रावधान
जीएम ने किया था आश्वस्त
हालांकि बीडीओ सुधा वर्मा पहले ही इस संबंध में स्पष्ट कर चुकी हैं कि रेलवे की ओर से आपत्ति दर्ज करायी गयी है. इसके बाद यह फैसला लिया गया है. यह मामला उपायुक्त के संज्ञान में भी है. जबतक रेल प्रशासन की ओर से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) नहीं मिल जाता है, तब तक इस फैसले को वापस नहीं लिया जा सकता है. वहीं इन पार्षद कविता परमार समेत इन पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि मामला रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग से जुड़ा है. पिछली बार दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) टाटानगर के दौरे पर आये थे, तब उन्होंने आश्वस्त किया था कि इन क्षेत्रों में विकास कार्य बाधित नहीं होगा. बावजूद बीडीओ सुधा वर्मा इस मामले को तूल देने पर तुली हुई हैं. इसे भी पढ़ें : आरोपियों">https://lagatar.in/jharkhand-police-fails-in-getting-the-accused-punished/">आरोपियोंको सजा दिलाने में फेल हो जाती झारखंड पुलिस
भड़के जनप्रतिनिधि नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी से मिले
18 पंचायतों में विकास कार्य नहीं किये जाने संबंधी निर्देश से भड़के पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य मंगलवार को भाजपा विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी से मिले. श्री बाउरी जिला भाजपा के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर आये थे. इस दौरान साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में अमर बाउरी से मिल कर एक ज्ञापन भी सौंपा. इसके बाद श्री बाउरी ने तत्काल जमशेदपुर उपयुक्त से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने उपायुक्त इन पंचायतों में विकास कार्य नहीं रोकने की बात कही. इस दौरान उत्तर-पूर्वी ग्राम पंचायत की मुखिया नीनू कुदादा, भाजपा नेता सुबोध झा, संजीव ठाकुर व अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur:">https://lagatar.in/jamshedpur-scrap-dealer-bablu-jaiswal-arrested-in-gst-scam-worth-billions-of-rupees/">Jamshedpur:अरबों रुपये के जीएसटी घोटाला में स्क्रैप कारोबारी बबलू जायसवाल गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें : सेना">https://lagatar.in/a-separate-tribal-regiment-should-be-formed-in-the-army-chief-minister/">सेनानीनू कुदादा, मुखिया, उत्तर-पूर्वी ग्राम पंचायत, बागबेड़ा
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/Ninu-Kudada.jpg"
alt="" width="66" height="68" />सभी 18 पंचायतों के सभी जनप्रतिनिधि आगामी दो दिन में इस मसले पर बैठक करेंगे. बैठक कर विकास नहीं तो वोट नहीं का ऐलान करेंगे. इसके साथ ही आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी. जिसके तहत हम प्रखंड से जिला मुख्यालय तक आंदोलन करेंगे. इसके अलावा जरूरत पड़ी तो सांसद और मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे.https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/Kavita-Parmar.jpg"
alt="" width="66" height="64" />पिछले दिनों दक्षिण-पूर्व रेलवे (गार्डेनरिच) के जीएम टाटानगर के दौरे पर आये थे. तब हमने उनसे इस मसले पर बात की थी. उन्होंने आश्वस्त किया था कि इन पंचायतों में विकास और जनकल्याणकारी कार्यों को नहीं रोका जायेगा. बावजूद पता नहीं कहां से कोई चिट्ठी निकाल कर बीडीओ इस मामले को तूल देने पर अड़ी हैं. मैं उपायुक्त से मिलूंगी. डॉ कविता परमार, पार्षद, बागबेड़-8https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/DC-Annya-Mittal.jpg"
alt="" width="67" height="65" />बीडीओ के इस निर्देश के संबंध में कल (24 जून) ही मुझे जानकारी मिली है. ठीक से यह जानकारी भी नहीं मिली है क्यों इस तरह का निर्देश जारी किया गया है. इस संबंध में बीडीओ से समुचित जानकारी लूंगा. अनन्य मित्तल, उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम
में अलग से गठित हो आदिवासी रेजीमेंट: मुख्यमंत्री [wpse_comments_template]
Leave a Comment