: रंगदारी नहीं देने पर किया हमला
तीनों मिलकर करते हैं छेड़खानी
मामले में पीड़िता का कहना है कि तीनों आरोपी जब-तब मौका पाकर उसके साथ छेड़खानी करने लगते हैं. इसका विरोध करने पर उसे भद्दी-भद्दी गालियां भी दी जाती है. 17 सितंबर की सुबह 10.15 बजे भी कुछ ऐसा ही हुआ था. वह घर से निकली ही थी कि तीनों छेड़खानी करने लगे. पति ने जब विरोध किया तब तीनों ने मिलकर उनकी पिटायी कर दी. गला दबाकर जान लेने का भी प्रयास किया. सोनारी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-the-family-members-were-in-the-throes-of-a-snake-bite-the-condition-of-the-young-man-deteriorated/">चक्रधरपुर: सांप काटने पर झाड़-फूंक के चक्कर में पड़े परिजन, युवक की बिगड़ी हालत [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment