Ashok kumar
Jamshedpur: बोड़ाम थाना क्षेत्र के सालदहा गांव स्थित हलुदबानी पुलिस कैंप के पास से बोड़ाम पुलिस ने एक युवक की सिरकटी लाश बरामद की है. युवक का सिर और धड़ अलग-अलग जगह पर पाया गया. घटनास्थल पर खून के धब्बे भी पड़े हुए थे. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है.
इसे भी पढ़ें: 64.85 लाख की ठगी करने वाला साइबर अपराधी सीआईडी की गिरफ्त में
मजदूर का शव होने की आशंका
पुलिस को लग रहा है कि बरामद शव किसी मजदूर की है. देखने से मजदूर जैसा ही प्रतीत हो रहा है. बोड़ाम पुलिस ने आसपास के गांव के लोगों को बुलाकर सिरकटी लाश की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन गांव के लोगों ने साफ कहा कि इस इलाके का नहीं है. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सुबह 11 बजे भेजा.
कहीं बाहर से लाकर हत्या करने की है आशंका
बोड़ाम पुलिस का कहना है कि जब मृतक इस इलाके का नहीं है तब किसी दूसरे जगह से लाकर इस क्षेत्र में हत्या की गई है. घटना की जानकारी पुलिस को कैंप के माध्यम से ही मिली थी. इसके बाद पुलिस रविवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंच गई थी.
एक माह पहले आदित्यपुर के युवक की मिली थी सिरकटी लाश
रविवार को जिस तरह से सिरकटी लाश पुलिस ने बरामद किया है ठीक उसी तरह से एक माह पहले भी आदित्यपुर के एक युवक की सिरकटी लाश पुलिस ने बरामद की था. बाद में युवक की पहचान हुई थी और यह खुलासा हुआ था कि युवक अपने साथियों के साथ मेला घूमने के लिए बोड़ाम गया हुआ था. लौटते समय उसके साथियों ने उसकी हत्या कर दी थी और सिर को धड़ से अलग कर दिया था. इस घटना को नौकरी के नाम पर ठगी करने के बाद अंजाम दिया गया था.
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार की श्रम नीतियों के खिलाफ 28 व 29 मार्च को मजदूर संगठनों का हल्ला बोल, देशव्यापी आंदोलन का आह्वान