की स्ट्राइक का तीसरा दिन: अध्यक्ष ने कहा, एकजुट रहें, सदस्य इसे बता रहे जिद, वकीलों को नुकसान
जमशेदपुर : घंटी आधारित शिक्षकों को मिलेगी ईपीएफ की सुविधा, सिंडिकेट ने जताई सहमति
Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : झारखंड राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को एक मांग पत्र सौंपा. इसकी प्रति प्रो. डॉ. गंगाधर पंडा, प्रति कुलपति प्रो. डॉ. कामिनी कुमार, कुलसचिव प्रो. डॉ. जयंत शेखर के साथ ही सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ला, डॉ. अमर सिंह तथा डॉ. एसपी महालिक को दिया गया है. इस संबंध में राकेश कुमार पांडे ने बताया कि मांग पत्र में विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में तथा स्नातकोत्तर विभाग में कार्यरत संविदा (घंटी) आधारित शिक्षकों को ईपीएफ सुविधा प्रदान करने के लिए आग्रह किया गया है. इसे भी पढ़ें : वकीलों">https://lagatar.in/third-day-of-lawyers-strike-speaker-said-stay-united-members-are-calling-it-stubbornness-harm-to-lawyers/">वकीलों
की स्ट्राइक का तीसरा दिन: अध्यक्ष ने कहा, एकजुट रहें, सदस्य इसे बता रहे जिद, वकीलों को नुकसान
की स्ट्राइक का तीसरा दिन: अध्यक्ष ने कहा, एकजुट रहें, सदस्य इसे बता रहे जिद, वकीलों को नुकसान

Leave a Comment