Search

जमशेदपुर : जवाहरनगर में सर्वर डाउन होने से लाभुकों को नहीं मिल रहा राशन

Jamshedpur : मानगो के जवाहर नगर में राशन डीलर की दुकान पर सर्वर डाउन होने से लाभुकों को राशन नहीं मिल रहा है. इससे नाराज लोगों ने रविवार जवाहर नगर रोड नंबर 10 में जब्बार राशन स्टोर पर हंगामा किया. बाद में दुकानदारों के समझाने-बुझाने पर लोग शांत हुए. लोगों का कहना है कि वे जब्बार राशन स्टोर पर कई दिनों से आ रहे हैं. लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से उन्हें राशन नहीं मिल रहा है. इसे भी पढ़ें : कुतुब">https://lagatar.in/decision-to-excavate-in-qutub-minar-complex-iconography-of-idols-visits-of-asi-officials-and-historian/">कुतुब

मीनार परिसर में खुदाई का निर्णय, मूर्तियों की Iconography होगी, इतिहासकार, ASI के अधिकारियों का दौरा

सुबह 8:00 बजे से दुकान पर जमा हैं लाभुक

जवाहर नगर रोड नंबर 10 के रहने वाले सलीम का कहना है कि वे सुबह 8:00 बजे से राशन लेने के लिए स्टोर पर मौजूद हैं, लेकिन राशन डीलर का बायोमीट्रिक सिस्टम काम नहीं कर रहा है. इस वजह से उन्हें राशन नहीं मिला. दुकान पर सैकड़ों लोग जमा हैं. जवाहर नगर के ही मो. अकरम का कहना है कि सरकार को चाहिए कि वह रजिस्टर पर पूर्व की तरह दस्तखत व अंगूठा लगवा कर राशन दें, क्योंकि बायोमीट्रिक के चलते उन्हें काफी परेशानी हो रही है. जवाहर नगर के ही राजेश का कहना है कि वह राशन के लिए कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन बायोमीट्रिक के चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-two-day-womens-badminton-competition-organized-in-megha-club/">किरीबुरु

: मेघा क्लब में दो दिवसीय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

बायोमैट्रिक सिस्टम से अनियमितता पर लगा है अंकुश

सरकार ने सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली की दुकानों में राशन वितरण के लिए बायोमीट्रिक सिस्टम लागू कर दिया है. बायोमीट्रिक सिस्टम के लागू होने पर भ्रष्टाचार पर काफी हद तक अंकुश भी लगा है. पहले कतिपय राशन दुकानदार रजिस्टर पर फर्जी साइन और अंगूठा लगवा कर राशन हड़प लेते थे. अब ऐसा नहीं हो पा रहा है. कभी-कभी सर्वर डाउन होने से राशन लेने वालों को दिक्कत जरूर होती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp