Search

जमशेदपुर : साकची राणी सती दादी मंदिर में भादो महोत्सव 27 को

Jamshedpur  (Sunil Pandey) : सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबारी ट्रस्ट द्वारा संचालित साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्थित महालक्ष्मी, रानी सती दादी, अंजनी माता मंदिर में भादो अमावस्या पर आयोजन को लेकर बैठक हुई.बैठक मे आगामी अगस्त शनिवार को झुंझुनू वाली रानी सती दादी का भादो महोत्सव मनाए जाने का निर्णय लिया गया. ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने बताया कि भादो अमावस्या पर मंदिर में प्रातः 8:00 बजे से झुंझुनू वाली राणी सती दादी का विशेष पूजा आरंभ होगा. दादी जी के दरबार को रंग बिरंगे खुशबूदार फूलों से श्रृंगार किया जाएगा. साथ ही मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी. साथ ही श्रृंगार दर्शन, अखंड ज्योति की भी व्यवस्था की गई है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bjmo-social-media-cell-will-organize-blood-donation-camp-on-the-birth-anniversary-of-pandit-deendayal-upadhyay/">जमशेदपुर

: भाजमो सोशल मीडिया सेल पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित करेगा रक्तदान शिविर

पूजा झा करेंगी मंगल पाठ का वाचन

उन्होंने बताया की राणी सती दादी को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा. साथ ही उसी दिन दोपहर 2 बजे से दादी का महामंगल पाठ होगा. महामंगल पाठ करने के लिए स्थानीय पाठ वाचक पूजा झा को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा की भादो महोत्सव के पूर्व संध्या 26 अगस्त को मंदिर कमिटी की महिलाओं द्वारा राणीसती दादी को मेहंदी लगाया जाएगा. सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष व सदस्यों ने सभी दादी भक्तों से इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-farewell-given-to-the-girl-students-of-the-final-year-of-urdu-graduation-in-graduate-college/">जमशेदपुर

: ग्रेजुएट कॉलेज में उर्दू स्नातक की अंतिम वर्ष का छात्राओं को दी गई विदाई

बैठक में ये लोग थे मौजूद

इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में सचिव प्रमोद अग्रवाल, राजकुमार चंदुका, सुमन अग्रवाल, सुरेश खेमका, नरेश संघी, मनोज अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सन्नी संघी, अंकित मोदी, अंकित अग्रवाल, विष्णु धानुका, गौरव अग्रवाल, दिलीप जालुका, सांवरमल अग्रवाल, प्रमोद जालुका, राजकुमार मवंड़िया आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-provided-700-packets-of-relief-material-for-the-flood-affected/">जमशेदपुर

: बाढ़ प्रभावितों के लिए टाटा स्टील ने उपलब्ध कराया 700 पैकेट राहत सामग्री
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp