- बिहार एवं प.बंगाल का कलाकारों ने बांधा समा
Jamshedpur (Sunil Pandey) : शारदीय नवरात्रि के मौके पर गोलमुरी स्थित विजयनगर में गुरुवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें पटना एवं कोलकाता के कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किया. मौके पर अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार मौजूद रहे. उन्होंने आयोजकों को साधुवाद देते हुए कहा कि नवरात्र में भजन कार्यक्रम के आयोजन से शांति एवं खुशहाली स्थापित होती है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : एक लाख रुपए का इनामी माओवादी गिरफ्तार
उन्होंने सभी के कल्याण की कामना की. भगवती जागरण के संरक्षक सह भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय ने बताया कि विगत 15 वर्षों से यह जागरण का अनुष्ठान पूरे विधि विधान से नवरात्रि के प्रथम दिन किया जाता है. पप्पू उपाध्याय ने मौके पर आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी, हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल, भाजपा प्रवक्ता प्रेम झा, पूर्व भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष प्रवीर चटर्जी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश कुमार, देबु प्रमाणिक, रवि राव, मुरली, गौरव, गांधी जीतू, दिलीप, मंटू, छोटू प्रामाणिक, अभिरजन, प्रेम, शिबू समेत अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आजसू पार्टी ने की दुर्गा पूजा में हेलमेट चेकिंग पर रोक लगाने की मांग