Jamshedpur (Ratan Singh) : विधायक सरयू राय के निर्देश पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) ने बूथ समिति विस्तार का कार्य शुरू कर दिया है. इसी क्रम में सोमवार को भाजमो पूर्वी मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार ने बिरसानगर में बूथ समिति गठन के लिए सभी मतदान केंद्र प्रभारी एवं क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें जन समस्याओं के निदान को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में मौजूद केंद्रीय उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा ने जोर देते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर जल्द ही उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. महानगर की महिला अध्यक्ष मंजू सिंह ने महिला शक्ति को बूथ कमेटी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. बैठक मे उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से संगठन को मजबूती देने एवं विधायक के हाथो को मजबूत करने का प्रण लिया.
सरयू राय के प्रति उत्साह का माहौल
पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि बिरसानगर क्षेत्र में विकास त्वरित गति से हो रहा है. जनता में सरयू राय के प्रति उत्साह का वातावरण है. इससे संगठन को आगे बढ़ाने में सहयोग मिलेगा. बैठक मे मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा, महिला जिला जिला अध्यक्ष मंजू सिंह, मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार, उपाध्यक्ष सरस्वती खामरी, सतेंद्र सिंह, महामंत्री प्रसंजीत सिंह, मंत्री राजू लोहार, रेखा महाननंदी, राहुल चौधरी, अजय कुमार, मोनी नाग, जानकी गोप, कमल बेरा, दाऊद तिग्गा, अरविन्द प्रजापति, शीतल रॉय, किरण छत्तरी, मंजू खामरी, भानु देवी, रीना सिंह, रेखा देवी, अनामिका दास, आरती दास, मीरा देवी, निशु कुमारी, सरिता श्रीवास्तव, अभिषेक मसीह, राहुल दास, बसेत टुडू, उज्जल विश्वास, अंकित तिग्गा, बिजय सिंह, रवि कुमार, त्रिनाथ, सोनू रविदास, राजेश दास उपस्थित थे.[wpse_comments_template]