Search

जमशेदपुर: भोजपुरी परिषद एवं ब्राह्मण संघ ने मनाया सतुआन

Jamshedpur: शहर में पारंपरिक त्योहार सतुआन पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया. सूर्य के मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने पर यह पर्व मनाया जाता है. यह त्योहार ज्यादातर बिहार अंचल के लोग मनाते हैं. इस ‌अवसर पर गुरुवार को विश्व भोजपुरी विकास परिषद और ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के सदस्यों ने संयुक्त रूप से सतुआन मिलन कार्यक्रम का आयोजन मनिफिट में किया. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-error-in-online-application-for-refund-of-kolhan-universitys-convocation-fee-students-upset/">चाईबासा:

कोल्हान विवि के दीक्षांत समारोह शुल्क वापसी के लिये ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि, छात्र परेशान

शरीर की तपिश दूर करता है सत्तू : श्रीनिवास तिवारी

इस मौके पर विश्व भोजपुरी विकास परिषद के अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ने बताया कि इस पर्व पर सत्तू का सेवन करने का वैज्ञानिक कारण भी है. गर्मी के दिनों में सूर्य की तपिश से शरीर का पित्त कुपित हो जाता है. इससे निजात पाने के लिए आम के टिकोरे की चटनी सत्तू के साथ सेवन करने से धूप का असर कम होता है. इसी क्रम में लोग आम का पन्ना पीकर भी सूर्य की गर्मी से होने वाले दुष्प्रभाव को दूर करते हैं.

यह थे उपस्थित

इस अवसर लोगों ने सत्तू, आम की चटनी, गुड़ का भोग लगाकर उसका सेवन किया. इस मौके पर विशेष रूप से श्रीनिवास तिवारी, मुन्ना चौबे, महेंद्र पांडेय, कमलेश दूबे, अप्पू तिवारी, पवन ओझा, अंकित आनंद, अरुण शुक्ला, सहित दीपु दुबे,अभिषेक ओझा,समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-commits-suicide-by-hanging-in-haldipokhar/">जमशेदपुर

: हल्दीपोखर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp