Jamshedpur (Sunil Pandey): सामाजिक संस्था भोजपुरी नव चेतना मंच की ओर से आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हो गया. नॉक आउट टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला झारखंड एकादश और श्रेयांश एकादश के बीच हुआ. जिसमें श्रेयांश एकादश विजेता बना. विजयी टीम को ट्राफी के साथ नकद 11 हजार रुपया तथा उप विजेता टीम को छह हजार नकद के साथ ट्राफी प्रदान किया गया. मैन ऑफ द मैच घाटशिला निवासी टिंकू सिंह और मैन ऑफ द टूर्नामेंट चंदन मुखी बने. दोनों खिलाड़ियों को टी शर्ट और ट्राफी प्रदान किया गया.
इसे भी पढ़ें: नूपुर शर्मा को फटकारे जाने से नाराज 117 VIP का Open letter चीफ जस्टिस को, लिखा, सुप्रीम कोर्ट ने लक्ष्मण रेखा लांघी है…
समापन समारोह में ये लोग थे मौजूद
समापन मैच में अतिथि के रुप में इंटक नेता अंजनी पांडेय, सनातन उत्सव समिति के चिन्टू सिंह और वीर सिंह मौजूद थे. सभी ने युवाओं में खेल के प्रति बढ़ती रुचि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी के प्रति आभार जताया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जेपी सिंह, अप्पू तिवारी, लक्खी सिंह, ऋषव सिंह, अजय कुमार, चितरंजन सिंह, राजू सिंह, चाणक्य साह, धीरज कुमार, रौशन सिंह, महेश सिंह, राजू कुमार समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: चांडिल: पातकोम दिशोम के पूर्व परगना स्वर्गीय नकुल बेसरा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण
Leave a Reply