Search

जमशेदपुर : बागबेड़ा रोड नंबर चार में दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

Jamshedpur (Sunil Pandey) : बागबेड़ा कालोनी रोड नंबर चार स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी के पूजा पंडाल के निर्माण का रविवार को भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन में अतिथि के रुप में पोटका के विधायक संजीव सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिला पार्षद कविता परमार तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. पुरोहित के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ पंडाल निर्माण के लिए पहला बांस गाड़ा गया.  इस दौरान सभी ने भव्य पंडाल का निर्माण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा करने का संकल्प दोहराया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-even-doctors-without-degree-are-practicing-in-the-clinic-in-the-city/">जमशेदपुर

: शहर में बिना डिग्री वाले डॉक्टर भी क्लीनिक में कर रहे प्रैक्टिस

भूमि पूजन के दौरान ये लोग थे मौजूद

संरक्षक सीएसपी सिंह, बसंत श्रीवास्तव, संजय झा, अशोक दुबे,  बागबेड़ा कॉलोनी के मुखिया राजकुमार, मध्य बागबेड़ा पंचायत की मुखिया उमा मुण्डा, उत्तर पूर्वी बागबेड़ा पंचायत की मुखिया नीनू कुदादा, अध्यक्ष मंजू सिंह, उपाध्यक्ष सुजाता सिंह, महामंत्री मुदिता सिंह, कोषाध्यक्ष प्रतिमा मुंडा, उदय भगत, सचिव संध्या सिंह, सीमा सिंह, सहायक सचिव सीमा पांडेय, बबिता सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष आंशूल कुमार, रोहन सिंह, सचिव विकाश सिंह, अंकित सिंह, उपाध्यक्ष सुभम दुबे, राहुल साहू, ललित सिंह, अमन सिंह, मोहित श्रीवास्तव, कृष्ण मिश्रा, बिपीन ठाकुर समेत स्थानीय लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-referred-to-mtc-telco-with-malnourished-infant-mother-admitted-to-sadar-hospital/">जमशेदपुर

: सदर अस्पताल में भर्ती कुपोषित शिशू मां के साथ एमटीसी टेल्को किया गया रेफर
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp