Jamshedpur (Rishabh Rahul) : सिदगोड़ा में रविवार को आंध्र संगम समिति ने गणेश पूजा पंडाल के लिए भूमि पूजन किया. पुरोहितों की मौजूदगी में वैदिक अनुष्ठान और मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन सम्पन्न हुआ. भूमि पूजन के अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित थे. समिति के डॉ एपी राव एवं उनकी पत्नी ने विधि-विधान से भूमि पूजन किया. समिति के अध्यक्ष वाई आनंद राव ने बताया कि इस वर्ष भी भव्य गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. स्थानीय कुशल कारीगर पूजा पंडाल का निर्माण करेंगे. मौके पर सीएच शंकर राव, ईश्वर राव, वाई आनंद राव, बीआरसी राव, एनआरके राव, के राजू राव, अप्पल राजू, रमण राव, महेश, जी नागेश्वर, एन प्रभाकर राव और अप्पा राव उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-ncc-cadets-of-womens-university-selected-for-thal-sainik-camp-delhi/">जमशेदपुर
: वीमेंस यूनिवर्सिटी की दो एनसीसी कैडेट का थल सैनिक कैंप दिल्ली के लिए चयन [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : सिदगोड़ा में गणेश पूजा पंडाल के लिए किया गया भूमि पूजन

Leave a Comment