की न्यूज डायरी।।14 मार्च।। JPSC को SC की नोटिस।16 को शपथ लेंगे भगवंत। ऑफिस नहीं आते DC व BDO। द कश्मीर हो टैक्स फ्री – रघुवर। 16 मार्च से 12-14 के बच्चों को टीका। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई: एके मिश्र
[caption id="attachment_267817" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="269" /> सहायक आयुक्त उत्पाद एके मिश्र.[/caption] इस संबंध में सहायक आयुक्त उत्पाद एके मिश्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि होली के मद्देनजर भारी मात्रा में नकली शराब बनाई जा रहा है. इस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री से हजारों लीटर तैयार नकली विदेशी शराब, मोनोग्राम, बोतल सील करने की मशीन, हजारों लीटर स्प्रीट, अवैध व नकली शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले सामान सहित दो लोगों व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है.
चार ब्रांड की नकली शराब के साथ एक बोलेरो भी जब्त
[caption id="attachment_267818" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="250" /> जब्त शराब की पेटी.[/caption] [caption id="attachment_267821" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="280" /> जब्त वाहन.[/caption] उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी शराब को पहुचाने में दो बोलेरो का उपयोग किया जा रहा है. मौके से एक बोलेरो को जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि जब्त नकली शराब में चार ब्रांड के मोनोग्राम एवं शराब की जब्ती की गई है. एक सवाल के जबाब में उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि जब्त शराब जहरीली है अथवा नहीं. उन्होंने आशंका जताई की संभवतः होली के मद्देनजर यह किया जा रहा हो. उन्होंने कहा की उत्पाद विभाग द्वारा सूचना मिलने पर तत्वरित कार्रवाई की जाती है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-from-a-farming-shop-in-ulidih-the-entire-incident-is-captured-in-cctv/">जमशेदपुर
: उलीडीह में फार्मिंग की दुकान से चोरी, सीसीटीवी में कैद है पूरी घटना [wpse_comments_template]

Leave a Comment