Search

Jamshedpur : जमशेदपुर व आदित्यपुर के 60 हजार बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर और आदित्यपुर में टाटा स्टील के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. झारखंड राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने टाटा स्टील यूआईएसएल के बढ़े हुए हुए टैरिफ को नामंजूर कर दिया है. अब उपाभोक्ताओं को साल 2024-25 में पुरानी दर से ही बिजली बिल का भुगतान करना होगा. टाटा स्टील यूआईएसएल ने बिजली दर में प्रति यूनिट 10 और अधिकतम 65 पैसे, जबकि फिक्सड चार्ज में न्यूनतम तीन से 12 रुपये की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा था. इसको लेकर झारखंड राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने जमशेदपुर के गोलमुरी क्लब और आदित्यपुर के ऑटो क्लस्टर में मार्च-अप्रैल माह में जनसुनवाई की थी. जनसुवाई में बढ़े हुए टैरिफ का विरोध किया गया था. विरोध को देखते हुए झारखंड राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने दर बढ़ाने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है. इसके बाद से उपभोक्ताओं को पुरानी दर से ही बिजली बिल का भुगतान करना होगा. इससे जमशेदपुर और आदित्यपुर के कुल 60 हजार उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. इसे भी पढ़ें : Chsibasa">https://lagatar.in/chsibasa-celebrating-the-birth-anniversary-of-former-prime-minister-of-india-late-pv-narasimha-rao/">Chsibasa

: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव का जन्मोत्सव मना

जमशेदपुर के लिए घरेलू बिजली की दर

1-100 यूनिट : 3.00 रुपये प्रति यूनिट 100 यूनिट से अधिक : 5.15 रुपये प्रति यूनिट डीएस-एचटी : 5.10 रुपये प्रति यूनिट सिंचाई एवं कृषि कार्य के लिए : 5.00 रुपये प्रति यूनिट इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-grand-protest-against-forest-department-on-july-2/">Chandil

: वन विभाग के खिलाफ महाविरोध प्रदर्शन दो जुलाई को

जमशेदपुर के लिए कॉमर्शियल बिजली की दर 

सभी यूनिट : 5.75 रुपये औद्योगिक सेवा लो टेंशन इंडस्ट्रीयल सर्विस : 5.50 रुपये प्रति यूनिट हाई टेंशन इंडस्ट्रीयल सर्विस : 6.30 रुपये प्रति यूनिट स्ट्रीट लाइट : 6.20 रुपये प्रति यूनिट रेलवे ट्रैक्शन सर्विस, मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस, अन्य वितरण लाइसेंस (जुस्को को छोड़ कर) : 6.25 रुपये प्रति यूनिट अस्थायी कनेक्शन : निर्धारित शुल्क से 1.5 गुणा अधिक इसे भी पढ़ें : Chaibasa">https://lagatar.in/chaibasa-national-lok-adalat-will-be-held-in-the-conduct-court-premises-on-13th-july/">Chaibasa

: 13 जुलाई को व्यवहार न्यायालय परिसर में लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत

सरायकेला के लिए घरेलू बिजली की दर

1-100 यूनिट : 3.00 रुपये प्रति यूनिट 100 यूनिट से अधिक : 3.25 रुपये प्रति यूनिट डीएस-एचटी : 3.10 रुपये प्रति यूनिट सिंचाई एवं कृषि कार्य के लिए : 3.90 रुपये प्रति यूनिट कॉमर्शियल ग्रामीण क्षेत्र के लिए : 3.00 रुपये प्रति यूनिट शहरी क्षेत्र के लिए : 4.15 रुपये प्रति यूनिट औद्योगिक सेवा लो टेंशन इंडस्ट्रीयल सर्विस : 4.50 रुपये प्रति यूनिट हाई टेंशन इंडस्ट्रीयल सर्विस : 4.90 रुपये प्रति यूनिट स्ट्रीट लाइट : 5.25 रुपये प्रति यूनिट रेलवे ट्रैक्शन सर्विस, मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस, अन्य वितरण लाइसेंस (जुस्को को छोड़ कर) : 4.80 रुपये प्रति यूनिट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp