Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल कंपनी के पास सोमवार सुबह एक बाइक चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक चालक और साइकिल सवार दोनों घायल हो गए. घटना के बाद बाइक चालक किसी तरह इलाज के लिए टिनप्लेट अस्पताल पहुंचा. इधर, मौके से गुजर रही यातायात पुलिस ने साइकिल सवार को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि बाइक टिनप्लेट से केबुल टाउन की तरफ जा रही थी जबकि साइकिल सवार गोलमुरी से केबुल टाउन की ओर जा रहा था. रास्ते में ही बाइक ने साइकिल को टक्कर मार दी. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-nav-nirman-sangharsh-samiti-demanded-to-make-jaitgarh-a-block/">किरीबुरू
: नव निर्माण संघर्ष समिति ने जैतगढ़ को प्रखंड बनाने की मांग की [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : गोलमुरी में बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर

Leave a Comment