: होली व शब-ए-बारात पर हाई अलर्ट, संवेदनशील इलाके में उतरेगा रैफ, फ्लैग मार्च कर दिया गया भाईचारे का संदेश
मजदूरी करके बाइक से दोनों जा रहे थे घर
घटना के बारे में संजय महतो का चाचा ने बताया कि संजय और गोकुल दोनों ही जमशेदपुर में मजदूरी करने का काम करते थे. सुबह दोनों एक ही बाइक पर काम करने के लिये निकले हुये थे. काम समाप्त करके दोनों अपनी बाइक से शाम 5.30 बजे गुरमा की तरफ जा रहे थे. इस बीच गुरमा के चांदनी चौक के पास जैसे ही संजय ने बाइक को गांव की तरफ घुमाया कि पीछे से आ रहा आर्मी वैन ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद आर्मी के जवानों का कहना था कि उन्हें इसका आभास नहीं हो सका था कि बाइक को घुमाया जायेगा.संजय के घर में पत्नी के अलावा है दो बच्चे
संजय के चाचा ने बताया कि संजय के घर में पत्नी के अलावा उसके दो बच्चे हैं. घर में वह ही इकलौता कमाने वाला था. घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर हाल बुरा है. वहीं परिवार के लोगों ने मुआवजा देने की भी मांग की है. परिवार के लोगों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर ठीक से इलाज नहीं करने का भी आरोप लगाया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tried-to-burn-it-by-pouring-kerosene-at-night-and-broke-the-wifes-head-as-soon-as-she-left-the-police-station-in-the-morning/">जमशेदपुर: रात को किरासन डालकर जलाने का प्रयास किया और सुबह थाने से छूटते ही पत्नी का सिर फोड़ा [wpse_comments_template]

Leave a Comment