Search

जमशेदपुर : कांड्रा मोड़ पर पिकअप की ठोकर से बाइक सवार घायल, आक्रोशित लोगों ने चालक को पीटा

Jamshedpur : कांड्रा चौक उषा मोड़ के पास रविवार की दोपहर पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पिकअप चालक को खदेड़कर पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी. घटना के बाद लोगों ने चालक को इतना पीट दिया कि उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पाताल में भर्ती कराना पड़ा. वहीं घटना में घायल दोनों बाइक सवार युवकों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज:">https://lagatar.in/sahibganj-tea-shopkeeper-murdered-by-slitting-his-throat-police-engaged-in-investigation/">साहिबगंज:

गल की गल-वलाकर हत्या,जांच में पुलिस

चौका से आ रहे थे बाइक सवार

प्रत्यक्षर्शियों के अनुसार बाइक पर सवार होकर दो लोग चौका की तरफ से आ रहे थे. इस बीच ही एक पिकअप बाइक के ठीक बगल से गुजर रहा था. कांड्रा बाजार के पास पिकअप ने बाइक को साइड स ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गये.

चालक जेना बोदरा को लोगों ने पीटा

घटना के समय लोगों ने देखा कि पिकअप चालक की लापरवाही से घटना घटी है और बाइक सवार दोनों घायल हुए हैं. इसके बाद पिकअप चालक जेना बोदरा को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक जेना को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में र्भती कराया, जबकि बाइक सवार दोनों का इलाज टीएमएच में चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार की हालत नाजुक बनी हुई है. इसे भी पढ़ें : राजस्थान">https://lagatar.in/major-accident-in-rajasthans-kota-car-fell-in-chambal-river-nine-people-including-the-groom-died/">राजस्थान

के कोटा में भी प्रदूषण, चम्बल नदी में गिरी कार, दूल्हे सहित नौ लोगों की हत्या [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp