गल की गल-वलाकर हत्या,जांच में पुलिस
चौका से आ रहे थे बाइक सवार
प्रत्यक्षर्शियों के अनुसार बाइक पर सवार होकर दो लोग चौका की तरफ से आ रहे थे. इस बीच ही एक पिकअप बाइक के ठीक बगल से गुजर रहा था. कांड्रा बाजार के पास पिकअप ने बाइक को साइड स ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गये.चालक जेना बोदरा को लोगों ने पीटा
घटना के समय लोगों ने देखा कि पिकअप चालक की लापरवाही से घटना घटी है और बाइक सवार दोनों घायल हुए हैं. इसके बाद पिकअप चालक जेना बोदरा को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक जेना को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में र्भती कराया, जबकि बाइक सवार दोनों का इलाज टीएमएच में चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार की हालत नाजुक बनी हुई है. इसे भी पढ़ें : राजस्थान">https://lagatar.in/major-accident-in-rajasthans-kota-car-fell-in-chambal-river-nine-people-including-the-groom-died/">राजस्थानके कोटा में भी प्रदूषण, चम्बल नदी में गिरी कार, दूल्हे सहित नौ लोगों की हत्या [wpse_comments_template]

Leave a Comment