Search

जमशेदपुर : कपाली मेडिकल दुकान के पास बाइक सवार बदमाशों ने दो को गोली मारी

Jamshedpur : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली टीओपी मेडिकल दुकान के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बुधवार की शाम को एक बच्चा समेत दो लोगों को गोली मार दी. घटना के बाद दोनों को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर सीसीआर डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता अस्पताल में पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने दोनों का हाल भी जाना. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-one-party-reached-ssp-office-to-plead-for-security-in-jugsalai-dj-controversy/">जमशेदपुर

: जुगसलाई डीजे विवाद में सुरक्षा की गुहार लगाने एक पक्ष एसएसपी ऑफिस पहुंचा

नाबालिग को भी लगी है गोली

घटना में 15 वर्षीय रेहान को गोली लगी है, जबकि एमडी आरिफ के दाहिने घुटने  पर गोली लगी है. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. पड़ोस में ही कपाली टीओपी होने के कारण पुलिस भी तत्काल पहुंच गयी थी और दोनों घायलों को इलाज के लिये टीएमएच लेकर पहुंची. एमडी आरिफ के बारे में बताया गया कि उसके घुटने  पर गोली लगकर बाहर निकल गयी है, जबकि रेहान की गोली फंसी हुई है. [caption id="attachment_273331" align="aligncenter" width="427"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/goli-300x199.jpeg"

alt="" width="427" height="283" /> अस्पताल में भर्ती एमडी आरिफ.[/caption]

निर्दोष बच्चा आ गया था सामने

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के समय निर्दोष बच्चा सामने आ गया था. बाइक सवार बदमाश किसी और पर निशाना साध रहे थे. इस बीच ही बच्चा खेलते-खेलते वहां पर आ गया था. पुलिस का कहना है कि पुरानी दुश्मनी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. घायल एमडी आरिफ अभी घटना के बारे में कुछ भी नहीं बता रहे हैं. सूचना पर जिले के वरीय अधिकारी भी पहुंचे और घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ की. इसे भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल,">https://lagatar.in/after-petrol-diesel-lpg-cylinder-tata-motors-vehicles-will-also-be-expensive-new-price-will-be-applicable-from-april-1/">पेट्रोल-डीजल,

एलपीजी सिलेंडर के बाद टाटा मोटर्स की गाड़ियां भी होंगी महंगी, नयी कीमत 1 अप्रैल से लागू
[wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp