रूपा तिर्की मौत मामला : न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट से खुलासा, रूपा तिर्की ने की थी आत्महत्या
एक महिला और बच्चे के साथ थी शीतल कुमारी
कदमा शास्त्रीनगर की रहने वाली शीतल कुमारी ने बताया कि वह गुरुवार को बाजार करने के लिए साकची आई हुई थी. रात के 10 बजे वह साकची V2 मॉल के पास से पैदल टैंपो पकड़ने के लिये जा रही थी. इस बीच बाइक सवार तीन बदमाश पीछे से आए और झपट्टा मारकर हाथ से पर्स छीन कर रफ्तार में फरार हो गए. घटना के बाद शीतल ने शोर भी मचाया तबतक बदमाश फरार हो गए थे.सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है पुलिस
घटना के बाद V2 मॉल के पास पहुंची साकची पुलिस यह पता लगा रही है कि कहां-कहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. उसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकालकर कैमरे में बाइक सवार बदमाशों की पहचान करने में जुटेगी. इधर घटना के समय V2 मॉल के पास मौजूद लोगों ने कहा कि रात के 10 बजे सड़क पर लोगों का आवागमन काफी कम होने का लाभ बदमाशों ने उठाया है. पुलिस को रात में भी बदमाशों पर नजर रखनी चाहिए. इसे भी पढ़ें: बिहार">https://lagatar.in/bihar-in-madhepura-a-woman-was-stripped-naked-and-beaten-up-with-a-hot-rod-in-a-panchayat-filled/">बिहार: मधेपुरा में महिला को भरी पंचायत में दबंगों ने निर्वस्त्र कर गर्म रॉड से पीटा [wpdiscuz-feedback id="zpuxzru4cm" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment