Jamshedpur : शहर के पारडीह मेन रोड पर भारी वाहन की चपेट में आने से बुधवार की देर रात बाइक सवार की मौत हो गयी. जबकि घटना में दूसरा घायल हुआ है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे ओवरब्रिज पर हैं 50 से ज्यादा गड्ढ़े, डेढ़ दशक बाद भी नहीं हुआ उद्घाटन
मखियाडांगा का रहने वाला था मृतक विश्वजीत
घटना के घंटों बाद मृतक की पहचान मुखियाडांगा के रहने वाले विश्वजीत सिंह (24) के रूप में हुई. विश्वजीत के बारे में बताया गया कि वह मानगो बिग बाजार के पास पार्टस की दुकान चलाता था. देर रात को वह अपनी दुकान बंद करके अपने एक दोस्त को छोड़ने के लिये पारडीह की तरफ जा रहा था. इस बीच ही भारी वाहन ने उसे कुचल दिया. घटना में विश्वजीत की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मानगो फायरिंग में 15 घंटे बाद भी ज्वेलर्स मालिक ने थाने में नहीं की लिखित शिकायत