
जमशेदपुर : घोड़ाबांधा में दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, 2 जख्मी

Jamshedpur : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा न्यू रोड के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान गदड़ा निवासी सुमित कुमार यादव (22) के रूप में हुई. घायलों में आदित्य कुमार ठाकुर व आदित्य कुमार सिंह शामिल हैं. घटना सोमवार देर शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर घोड़ाबांधा न्यू रोड से अपने घर गदड़ा लौट रहे थे. ओवरटेक के दौरान एक ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक ट्रक के नीचे जा घुसी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया. जबकि सुमित के शव को अस्पताल के शीत गृह में रखवा दिया. घायल आदित्य ठाकुर ने बताया कि सोमवार को आदित्य सिंह का जन्मदिन था. तीनों दोस्त पार्टी करने और फोटो खिंचवाने के लिए घोड़ाबांधा न्यू रोड गये थे. पार्टी मनाने के बाद वे लौट रहे थे. सुमित बाइक चला रहा था, जबकि दोनों दोस्त पीछे बैठे थे. रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गये. घटना की सूचना पाकर सुमित की बहन टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंची और भाई का शव देख बेहोश हो गयी.